हाथरस 27 सितम्बर । जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के निर्देशन में आज डी.आर.बी. इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक स्वतंत्र कुमार गुप्त और प्रधानाचार्य संजय कुमार मौर्य द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 10 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम
बालिका वर्ग:
-
14 वर्षीय: रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज – विजेता
-
17 वर्षीय: दीप इंटर कॉलेज मैडू – विजेता, श्री कृष्ण गंगा इंटर कॉलेज गारवगढ़ी – उपविजेता
-
19 वर्षीय: जीएसएस इंटर कॉलेज मुरसान – विजेता, द्रव इंटर कॉलेज हाथरस – उपविजेता
बालक वर्ग:
-
14 वर्षीय: दीप इंटर कॉलेज मैडू – विजेता, सुरेंद्रनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाथरस – उपविजेता
-
17 वर्षीय: दीप इंटर कॉलेज मैडू – विजेता, आदर्श इंटर कॉलेज महो – उपविजेता
-
19 वर्षीय: एसएस बी इंटर कॉलेज एमडीयू – विजेता
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जितेन्द्र कुमार जादौन, नीरज कुमार, होरीलाल, राजू सिंह, दिवाकर, मुलायम सिंह, राजेश कुमार, होमेश्वर शर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार, लालाराम सिंह, सुरेश भारती, संतोष कुमार, पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रशंसा और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।