हाथरस 27 सितम्बर । जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस डायमंड द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह का समापन महान दिवस के सेलिब्रेशन के साथ किया गया। 17 तारीख से शुरू हुए सेवा सप्ताह का आज के कार्यक्रम के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप के सभी काउंसलिंग मेंबर्स के डाइस कॉलिंग और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद इशिका नामक छात्रा ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद ग्रुप की सदस्य ईशा, श्रेष्ठी और दिव्यांशी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक सुंदर प्रस्तुति दी। इन तीनों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महान दिवस पर संस्था की ओर से समाजसेवी एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, निष्कर्ष गर्ग, सारांश तालीवाल, सीए प्रतीक अग्रवाल और अनिल अग्रवाल का पटका पहनाकर और लव आफ टोकन देकर सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों और लोगों की मदद के अनुभव साझा किए। ग्रुप की सचिव प्रभा वार्ष्णेय ने पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ग्रुप प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय ने सभी मंचासीन पदाधिकारी व अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। केंद्रीय कमेटी मेंबर बृज मोहन बोहरे ने अपने संबोधन में महान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय के कार्यों की सराहना की। उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम के दौरान स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आनंद भी लिया।
इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा (सेंट्रल कमेटी मेंबर), अशोक अग्रवाल (स्पेशल कमेटी मेंबर), गुंजन दीक्षित (फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट), सीमा वार्ष्णेय (यूनिक डायरेक्टर), सोनल अग्रवाल (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर), मदन मोहन वार्ष्णेय (फेडरेशन ऑफिसर) आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राची वार्ष्णेय ने किया, जिन्हें भी पटका और लव आफ टोकन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में चार्टर प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, आईपीपी गीता वार्ष्णेय, सचिव प्रभा वार्ष्णेय, इंटरनल प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल, एक्सटर्नल प्रेसिडेंट आशु वार्ष्णेय, तथा सदस्य ईशा, पिंकी, शशि, डिंपल, मुक्ति सहित अन्य सखियों का सहयोग रहा।