हाथरस 27 सितम्बर । आज परसारा में संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में क्षेत्र के लगभग 22 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़ और खो-खो सहित विभिन्न खेल आयोजित किए गए। मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। कबड्डी में छात्रों ने अद्भुत फुर्ती और टीम भावना दिखाई, वहीं दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरी ताकत लगाकर फिनिश लाइन पार की। खो-खो में टीमों ने रोमांचक मुकाबले पेश किए, जिन्हें दर्शकों ने तालियों से सराहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन ग्राम प्रधान परसारा मनोज सिसौदिया द्वारा किया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र खंड शिक्षा अधिकारी भुवन प्रकाश द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया, जबकि संपूर्ण व्यवस्था संकुल नोडल शिक्षक रवि कान्त वर्मा द्वारा सुनिश्चित की गई। सेवानिवृत्त अध्यापकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक अतर सिंह वर्मा और पूरन सिंह इंटर कॉलेज ने कबड्डी टीम से मुलाक़ात कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का समापन विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों और अभिभावकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सभी प्रतिभागियों की हौसला अफ़ज़ाई की गई और विद्यालय परिवार ने ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वालवीर सिंह जिला पीटीआई, नवनीत कुमार ब्लॉक पीटीआई, पुनीत, राजीव शर्मा, हरिकेश सिंह, विवेक, अखिलेश, पिंकी, प्रमोद, रमेश चौधरी, वकील साहब, प्रशंसा शर्मा, पुष्पेंद्र, राहुल, मंजू सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।