हाथरस 27 सितम्बर। श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में गृह विज्ञान विभाग की प्रो. रंजना सिंह, अतिमा भारद्वाज और गुंजन अग्रवाल द्वारा 1 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम थी “Eat Right for Better Life”। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 27 सितम्बर को अंतिम प्रतियोगिता के रूप में Healthy Plate प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गृह विज्ञान की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आज के निर्णायक मंडल में वीणा शर्मा, प्रो. सुषमा यादव और अतिमा भारद्वाज शामिल रहे।
प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम
- प्रथम स्थान: वैष्णवी पाठक और पूजा वार्ष्णेय (बीए पंचम से.)
- द्वितीय स्थान (संयुक्त): गुनगुन गुप्ता और रोशनी (बीए पंचम से.), नेहा निगम (एमए प्रथम से.)
- तृतीय स्थान (संयुक्त): प्रियंका सोनी और मानवी चौधरी (बीए प्रथम से.)
- सान्त्वना पुरस्कार: हिमानी वार्ष्णेय (बीए पंचम से.) और चारू त्रिगुणायत (एमए तृतीय से.)
निर्णायक मंडल और प्राचार्या ने छात्राओं द्वारा बनाए गए Healthy Recipe की सराहना की और उन्हें पोषक मूल्य बढ़ाने के तरीके की जानकारी दी। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।