
हाथरस 27 सितम्बर । कांग्रेस के जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने जिला प्रशासन का ध्यान मधुगढ़ी स्थित गांधी पार्क की ओर आकर्षित करते हुए गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी, लेकिन उसके बाद पार्कों की दुर्दशा को देखने के लिए प्रशासन पलट कर भी नहीं देखता। डॉ. चंद्रा ने मधुगढ़ी के गांधी पार्क की स्थिति का वर्णन करते हुए बताया कि वहाँ गांधी जी की प्रतिमा कूड़े के ढेर पर खड़ी है, आवारा पशुओं का जमावड़ा है, बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी है, प्रकाश व्यवस्था नहीं है और हैंडपंप भी खराब है। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा लगाए गए महात्मा गांधी मार्ग के बोर्ड भी गायब हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से पूर्व पार्क का जीर्णोद्धार किया जाए, अन्यथा कांग्रेस जन जयंती के दिन ही पार्क में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।














