हाथरस 27 सितम्बर । जिलाधिकारी के मार्गदर्शन, मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना की टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कन्या इंटर कॉलेज सासनी में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं शीतल, गुंजन, पलक, हिमांशी, रूही, परी, अंतरा, नाविका और नंदिनी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लैंगिक समानता का संदेश दिया। छात्राओं ने यह स्पष्ट किया कि समाज में बेटा-बेटी के बीच भेदभाव समाप्त कर सभी को समान अवसर दिए जाने चाहिए।
महिला कल्याण विभाग से डी.एम.सी. मोनिका जी दीक्षित ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाने होंगे और बेटियों को भी बेटों के समान आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने होंगे। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापक उमा कुमारी ने छात्राओं से इन योजनाओं की जानकारी ग्रहण कर अन्य पात्र व्यक्तियों को भी इनका लाभ दिलाने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी हेतु स्टिकर लगाए गए तथा हब से जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योति एवं सीमा द्वारा पंपलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएँ रीना सिंह, सलोनी शर्मा और सुरभि सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।