
हाथरस 27 सितम्बर । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना अंतर्गत सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकी, विधायक सदर अंजुला माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी और जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। इस दौरान कुल 77 उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 20 श्रवण यंत्र, 10 ब्लाइंड स्टिक, 20 बैसाखी एवं 27 व्हीलचेयर शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह, कोषाधिकारी ममता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।














