
हाथरस 27 सितम्बर । श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने समाज में व्याप्त लिंग आधारित भेदभाव की समस्या को उजागर करते हुए यह संदेश दिया कि विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब सभी को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हों। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव समाप्त किया जाना चाहिए और समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव जरूरी है। इस अवसर पर मिशन शक्ति फेज-5 की नोडल अधिकारी डॉ. अंजु आर्य तथा समिति सदस्य डॉ. अमृता सिंह ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। उनके मार्गदर्शन से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।














