
हाथरस 26 सितम्बर । शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती को आगरा रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। युवती की मां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी बेटी घर से अपने साथ 2 लाख रुपये और एक सोने की अंगूठी ले गई है। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पर कोई पता नहीं चला है। इसमें युवक के मां-बाप के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














