सादाबाद 26 सितंबर । आगरा-अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए नौगांव क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज हैं। किसान एक समान सर्किल रेट की मांग कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के बैनर तले आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बधौतिया ने शुक्रवार को प्रभावित गांवों के किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों से 27 सितंबर को नौगांव स्थित कंपनी कैंप पर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। बधौतिया ने कहा कि सरकार और निर्माण कंपनी बिना उचित मुआवजा दिए जमीन का अधिग्रहण कर रही है। किसानों का कहना है कि एक ही गांव में अलग-अलग दरों पर मुआवजा दिया जा रहा है। इससे किसानों में असंतोष बढ़ रहा है। किसान एक समान सर्किल रेट, पारदर्शी अधिग्रहण प्रक्रिया और पुनर्वास की सुविधा की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि अधिग्रहण से पहले सभी किसान संगठनों से बातचीत की जाए। भाकियू नेतृत्व ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान मनीष चौधरी, दर्याब सिंह, मदन चौधरी, गोपाल सिंह और विशारद सिंह समेत कई किसान मौजूद थे।