
हाथरस 26 सितम्बर । आज जिलाधिकारी सभागार में उद्योग व्यापार बंधुओं की बैठक निर्धारित समय 4:00 बजे से प्रारंभ होनी थी, लेकिन बैठक में देर होने के कारण उपस्थित व्यापारियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। व्यापारियों ने बैठक में देरी और सूचना के अभाव पर अपनी नाराजगी और असंतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी भी माध्यम से जानकारी देना उचित नहीं समझा कि बैठक में देरी क्यों हो रही है। व्यापारियों ने बताया कि वे सरकार की नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बैठक में शामिल होने आए थे, लेकिन किसी ने उनका मान-सम्मान नहीं रखा, और कई प्रशासनिक अधिकारी बैठक का बहिष्कार कर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में चले गए। बैठक में कई ऐसे मुद्दे थे जो पिछले दो वर्षों से लंबित हैं, लेकिन उनका समाधान नहीं हो पा रहा। व्यापारियों ने प्रशासन और शासन की मंशा पर भी सवाल उठाए। बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यापारियों में श्री देवेंद्र मोहता, श्री प्रदीप गोयल, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, प्रदीप बंसल और कन्हैयालाल शर्मा शामिल थे। बैठक के अंत में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी समस्याओं और देरी की पुनरावृत्ति न हो। व्यापारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि व्यापार और उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करना शासन और प्रशासन की प्राथमिकता होनी चा














