हाथरस 26 सितम्बर । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत दून पब्लिक स्कूल में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं व आमजन को मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और अभियान का जन-जन तक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा, प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे । मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को समर्पित “मिशन शक्ति” के अभियान फेज-05 का प्रारम्भ दिनांक 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि से प्रारम्भ किया गया है । इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के लिए जागरूकता बढ़ाने, सुरक्षा और आत्म-निर्भरता सुनिश्चित करना है। पूर्व में मिशन शक्ति अभियान के 04 चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जा चुके है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को उप्र सरकार की मंशानुरूप जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार/उप्र सरकार व उप्र पुलिस पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं/कल्याणकारी योजनाओं जैसे- वीमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098, वन स्टाप सेंटर- 181, साइबर हेल्प लाइन नं0- 1930 , स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन नं0-102, एम्बुलेंस सेवा-108 आदि व मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि व अन्य भारत सरकार या राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार या सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन/योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि नई-नई Technology के चलते साइबर अपराधों का ग्राफ बढता जा रहा है, जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते है । साइबर अपराधों से बचावों के सम्बन्ध में विस्त़ृत जानकारी दी गई एवं बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट बिल्कुल स्वीकार न करें, अपनी प्रोफाइल हमेशा लॉकर करके रखें । यदि आपके साथ कोई साइबर स्टॉकिंग एवं साइबर बुलिंग सम्बन्धी घटना हो जाती है तो तत्काल नजदीकी थाना अथवा सहायता केन्द्र पर शिकायत दर्ज करा सकती है, महिला सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ।