हाथरस 26 सितम्बर । शहर के गौशाला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री पूनम बजाज उपस्थित रहीं। कार्यशाला की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से हुई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूनम बजाज ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। यह अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक तीन माह चलेगा। इसमें 16 से 30 अक्टूबर के बीच युवा एवं महिला कार्यक्रम, 1 से 15 नवंबर तक जिला स्तर पर प्रोफेशनल सम्मेलन और कॉलेजों में स्वदेशी संकल्प सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक मजबूती ही नहीं बल्कि सामाजिक और तकनीकी सशक्तिकरण का भी संकल्प है। इसके लिए नवाचार, उद्यमिता और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा। अभियान की जिला संयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भरता का आवाहन पूरे देश में गूंज रहा है। इस अभियान का लक्ष्य “स्वदेशी लाओ, विदेशी भगाओ” की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में रूपेश उपाध्याय, हरिशंकर राणा, गिरीश सेंगर, महेंद्र सिंह आचार्य, सत्यपाल मदनावत, डॉली माहौर, रामकुमार माहेश्वरी, हरीश सेंगर, भूपेंद्र कौशिक, संध्या आर्य, राजेश सिंह गुड्डू, कुशल पाल सिंह, मुकेश सोनी, एसपीएस चौहान, दंबेश कुमार, सुनीता वर्मा, भीकम सिंह चौहान, मोहित बघेल, गजेंद्र राणा, विष्णु बघेल, योगेंद्र सिंह गहलोत, मूलचंद वार्ष्णेय, स्मृति पाठक, आकाश सिंह, जितेंद्र राजपूत, मुकुल गुप्ता, अरुण चौधरी, प्रदीप शर्मा, सचिन दीक्षित, अंकुश गौड़, अरविंद दिवाकर, अर्जुन वाल्मीकि, जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, सुरेश चौधरी, अतुल चौधरी, रामजीलाल वर्मा, ठाकुर दिनेश कुमार, क्षमा शर्मा, सुंदरम शर्मा, जितेंद्र अग्निहोत्री, नितिन गौतम, जितेंद्र प्रधान, समीर हुसैन, राजकुमार जैन, दिलीप मित्तल, सुनीत आर्य, गुरदीप राज निरंकारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।