
हाथरस 25 सितंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने 41 पुलिस कर्मियों का जिले के अंदर स्थानांतरण किया है। जिनमें दो निरीक्षक महताब सहन को डीसीआरबी सैल से प्रभारी जनसूचना सैल और निरीक्षक विपिन चौधरी को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एसआई अखलेश कुमार को कोतवारी सदर से प्रभारी मानवाधिकार सैल, साइबर थाने से तशब्बुर अली को थाना सिकंदराराऊ, पुलिस लाइन से संजीव कुमार को एसएसआई थाना सिकंदराराऊ, कोतवाली हाथरस गेट के एसआई महेंद्र सिंह बघेल को पुलिस चौकी मंडी की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमोद राठौर को पुलिस लाइन से कोतवाली हाथरस गेट, मनू यादव को सिकंदराराऊ थाने से थाना हसायन में किए गए स्थानांतरण को निरस्त किया गया है। मोहम्मद हाशिम को हाथरस जंक्शन से थाना चंदपा, अमन कुमार वैश्य को सासनी से साइबर थाना, दीपक कुमार को हाथरस गेट से सासनी कस्बा चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। यतेंद्र सिंह को सासनी से सिकंदराराऊ कस्बा चौकी भेजा गया है। एसआई धुर्वेश कुमार दीक्षित को पुलिस लाइन को सादाबाद थाने की गोविंदपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 16 मुख्य आरक्षी, 11 आरक्षियों के नाम स्थानांतरण सूची में शामिल हैं।














