सादाबाद 25 सितम्बर । सहपऊ कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। गांव इशोदा निवासी राम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका की शादी गांव बढार के एक युवक से की थी। शादी में उन्होंने तीन लाख रुपए का घरेलू सामान और नगदी दी थी।
9 नवंबर 2024 को ससुराल वाले उनके गांव आए। उन्होंने प्रियंका से मारपीट की और उसे मायके में छोड़कर चले गए। ससुराल वालों ने कहा कि जब तक एक लाख रुपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल नहीं देंगे, तब तक प्रियंका को वापस नहीं ले जाएंगे। पीड़ित पिता ने इस मामले में पहले कोतवाली सादाबाद में शिकायत की थी। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि यह मामला थाना सहपऊ का है। इसलिए पीड़ित को वहीं भेज दिया गया है।