सादाबाद 25 सितम्बर । सहपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष शीला दिवाकर ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मेले में 225 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया। हड्डी रोग, स्त्री रोग और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाएं वितरित कीं।
आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा की सुविधाएं भी उपलब्ध थीं। मेले में विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई गईं। इनमें आभा कार्ड, कृषि विभाग, पैथोलॉजी, टीकाकरण, बेसिक शिक्षा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, टीबी उन्मूलन और आयुष्मान कार्ड शामिल थे। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक प्रताप श्रीवास्तव ने आयुष्मान कार्ड वितरित किए। आंगनवाड़ी विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। मेले में डॉ. मंगल सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. पवन, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. प्रकाश मोहन, डॉ. आरएन सिंह सहित स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। मरीजों ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिलने से उन्हें काफी लाभ हुआ। उनका कहना था कि ऐसे मेले नियमित रूप से लगने चाहिए।