हाथरस 25 सितम्बर । कल बुधवार को श्री महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव के पहले दिन अग्रवाल महिला सभा हाथरस द्वारा आयोजित बाल नाट्य प्रस्तुति “ये नयी बीमारी–मोबाइल की लत प्यारी” ने बच्चों और आमजन का ध्यान खींचा। इस नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग बच्चों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और सोशल मीडिया की चकाचौंध के चलते बच्चे व बड़े वास्तविक जीवन, परिवार और समाज से दूर होते जा रहे हैं। मेले में मौजूद अपार जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पारुल बंसल के नेतृत्व में आयोजित इस ज्ञानवर्धक नाटक के लिए धन्यवाद दिया।
नाटक के प्रमुख संवादों में यह संदेश भी शामिल था
“यदि मोबाइल बीमारी है तो है ये दवा भी
5G नेटवर्क के चलते दम घोटती हुई हवा भी
ज्यादा नहीं… बस जरा सा ध्यान रखना है
जितना जरूरी है उतना ही इस्तेमाल करना है”
कार्यक्रम में एकता अग्रवाल ने नाटक का विषय समझाया और बच्चों के उत्साह वर्धन के साथ संस्थापक अध्यक्ष पारुल बंसल का आभार व्यक्त किया। प्रस्तुति के पश्चात श्वेता गोयल ने बच्चों को स्नेहाशीष प्रदान किया और अग्रवाल महिला सभा की ओर से मेला संयोजक को धन्यवाद देते हुए आगामी 4 अक्टूबर को अग्रवाल महिला सभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले दीवाली मेले की सूचना दी। मंच पर अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष रेनू बंसल, उपाध्यक्ष इला जैन, सचिव कल्पना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा मित्तल, संयुक्त सचिव शिल्पी गर्ग, एवीएन समन्वयक दीप्ति बंसल, पूर्व अध्यक्ष रीना बंसल, सदस्य राधा सिंघल, रितु सिंघल, अंजलि मित्तल, दीप्ति गर्ग, चंचल अग्रवाल, रश्मि, ममता सहित अन्य अनेक सदस्यायें उपस्थित रहीं।