हाथरस 25 सितम्बर । जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद हाथरस में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित सभी विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लिंगानुपात स्थापित करना, बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को प्रोत्साहित करना और बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित की जा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अनुसार, 2020-21 में जनपद हाथरस का जन्म के समय बाल लिंगानुपात 933 दर्ज किया गया।
योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि छह चरणों में दी जाती है
-
बालिका जन्म पर : 5,000 रुपए
-
1 वर्ष तक टीकाकरण पूर्ण होने पर : 2,000 रुपए
-
कक्षा 1 में प्रवेश पर : 3,000 रुपए
-
कक्षा 6 में प्रवेश पर : 3,000 रुपए
-
कक्षा 9 में प्रवेश पर : 5,000 रुपए
-
10वीं/12वीं उत्तीर्ण कर डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश लेने पर: 7,000 रुपए
पात्रता शर्तें:
-
लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
-
वार्षिक आय अधिकतम 3,00,000 रुपए हो।
-
परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने चाहिए।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान वेब पोर्टल www.mksy.up.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय, पुराना कोषागार, कमरा नं-1, तहसील सदर, अलीगढ़ रोड, हाथरस से संपर्क किया जा सकता है।