हाथरस 25 सितम्बर । जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने किसानों को अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के तहत संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन एवं दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हाथरस को निम्नलिखित बीज मिनीकिट वितरित किए गए हैं –
- राई/सरसों: 5900 मिनीकिट
- तोरिया: 300 मिनीकिट
- चना: 50 मिनीकिट
- मटर: 50 मिनीकिट
- मसूर: 25 मिनीकिट
निःशुल्क मिनीकिट बीज प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसान कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल www.agridarsan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग करने वाले किसानों में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन किया जाएगा और चयनित किसानों को POS मशीन के माध्यम से मिनीकिट बीज प्रदान किए जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि निःशुल्क मिनीकिट बीज प्राप्त करने के लिए समय पर ऑनलाइन आवेदन करें।