
हाथरस 25 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट परिसर में उनकी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक अवलोकन करने के लिए आमजन की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर आमजन को “विकसित भारत-विकसित उप्र” और “आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उप्र शताब्दी सकल्प@2047” नामक फोल्डर और पुस्तिकाएँ भी वितरित की गईं। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष, अनुशासन, राष्ट्रसेवा और जनकल्याणकारी योजनाओं को आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी देखने आए नागरिकों ने इसे प्रेरणादायक बताया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री की कार्यशैली, राष्ट्रनिर्माण हेतु संकल्प और जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की झलक आमजन तक पहुँच रही है। प्रदर्शनी 02 अक्टूबर तक प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी।














