सिकंदराराऊ (हसायन) 24 सितंबर । कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पी.एम.एस.एम.ए.) के तहत हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एच.आर.पी.) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व सुख एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मियों स्टाफ नर्स दीपा, दीक्षा और प्रियंका ने गर्भवती महिलाओं का परामर्श देते हुए ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, एचबीएसएजी, यूरिन टेस्ट, बीजीआरएल, सिफलिस और ब्लड ग्रुप की जांच नि:शुल्क कराई। दोपहर दो बजे तक कुल 72 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से आठ महिलाओं को उच्च जोखिम (एच.आर.पी.) की श्रेणी में रखा गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण परामर्शदाता डिंपल ने गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन के विकल्पों के बारे में जानकारी दी और “हम दो, हमारे दो” नीति के तहत निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। हालांकि, प्रदेश सरकार द्वारा प्रावधानित नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध न होने के कारण दो महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड कराने में परेशानी आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौं पर भी 42 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 18 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल सकी। महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने इन महिलाओं को नजदीकी प्राइवेट सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सुविधा न मिलने से गर्भवती महिलाओं को शारीरिक जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इस अभियान का उद्देश्य माताओं और गर्भस्थ शिशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और समय पर स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराना है।