
हाथरस 24 सितम्बर । रुपयों के लेन-देन को लेकर शहर के सरक्यूलर रोड पर लात-घूंसे चल गए। यहां पर कहासुनी हुई फिर बीच सड़क पर जमकर मारपीट शुरू हो गई। अचानक हुई मारपीट से मौके पर अफरा तफरी मच गई। वही मौके पर मौजूद लोगों ने मामले में को शांत कराया। मारपीट में 2 लोग घायल हो गए। घायलों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की। पुलिस ने दोनों घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया और मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। यहां पर मारपीट में सभासद पति के कपड़े फटने की बात भी कही जा रही है।














