सादाबाद 24 सितम्बर । सहपऊ में डीएपी खाद वितरण को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। नगला सलेम सहकारी समिति पर टोकन सिस्टम लागू होने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है। किसान सुबह 5:30 बजे से ही टोकन लेने के लिए लाइन में लग गए। भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण कई किसान और महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गईं।
समिति सचिव प्रमोद कुमार यादव ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और किसानों को लाइन में खड़े होने को कहा। यादव ने बताया कि आज केवल टोकन का वितरण किया जाएगा। खाद का वितरण दो दिन बाद होगा। टोकन धारकों को खाद वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। पहले डीएपी खाद के कट्टे के लिए मारामारी होती थी, अब टोकन के लिए स्थिति बिगड़ गई है। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में मंगलवार को खाद का वितरण हुआ था। आज नई खेप के लिए टोकन वितरण की व्यवस्था की गई थी। किसान खाद की उपलब्धता को लेकर चिंतित हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा।