हाथरस 24 सितम्बर । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ-शिशु कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में विकास परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 25 सितम्बर को शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार हाथरस में होगी। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रशासन को उनके जनपद आगमन का कार्यक्रम मिल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे आयेंगे। इसके बाद वह जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वह पराग डेयरी गौशाला, सासनी का भी निरीक्षण करेंगें। स्मार्ट बाजार मण्डी समिति के पास (अलीगढ़ आगरा रोड) व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ जीएसटी के सम्बन्ध में भेंट एवं संवाद करेंगे। बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगें। वह नगर पालिका परिषद की मलिन बस्ती रमनपुर का भ्रमण करेंगे। साय॑ 5:15 बजे उपमुख्यमंत्री भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पं० दीनदयाल संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे एवं जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह सायं 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री रात्रि 8:15 बजे राजकीय गेस्ट हाउस, सोरों, कासगंज के लिये प्रस्थान करेंगें।