सिकंदराराऊ (हसायन) 23 सितम्बर । कस्बा में श्रीराम युवा क्लब के द्वारा आयोजित प्राचीन श्रीरामलीला महोत्सव में मंगलवार की शाम को श्रीराम वनगमन लीला की शोभायात्रा निकाली गई।श्रीराम वनगमन लीला को देख कस्बा के वाशिन्दें भावुक होते हुए दिखाई दिए।प्राचीन श्रीरामलीला महोत्सव के आयोजन के दौरान कस्बा के मोहल्ला किशन स्थित प्राचीन मंदिर श्री बलभद्र दाऊबाबा रेवती मैया के मंदिर से वनगमन लीला की शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्रीराम वन गमन लीला पद नगर भ्रमण शोभायात्रा का शुभारंभ श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव डीके यादव, कोषाध्यक्ष अनमाेल गुप्ता ने भगवान श्रीराम माता सीता जानकी जी की आरती उतारकर किया। श्रीराम वनगमन लीला प्राचीन मंदिर श्री बलभद्र दाऊबाबा रेवती मैया के दरबार से प्रारंभ होकर कस्बा के बाजार व विभिन्न गली मुहल्लों में होते हुए प्राचीन बगीची श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर के निकट स्थापित ऐतिहासिक झील से बापिस होते हुए श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण जी वन के लिए गमन कर गए।
श्रीराम की वनगमन लीला को देख भक्त व नगर के वाशिन्दें भावुक हो गए। श्रीराम वनगमन लीला में रामानंद सागर की रामायण के वन गमन लीला के गीत व भजन से वातावरण भक्तिमय दिखाई दिया। श्रीराम वनगमन लीला को देखने के लिए नगर वासी भावुक होकर पदयात्रा कर वन गमन लीला में भगवान श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण जी के साथ चल रहे थे। वन गमन के दौरान मत जाओ मत जाओं हे राम अयोध्या छोड कर वन मत जाओं, मैया का ठानी तेने मन में का ठानी मन में राम सीया भेज दए री वन में के संगीत स्वर लहरियां वातावरण में गूंजयमान हो रही थी। श्रीराम वनगमन लीला में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।