Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 23 सितम्बर । आज 10वें आयुर्वेद दिवस में थीम- श्आयुर्वेद जन जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिएश् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन हाथरस सदर की विधायिका श्रीमती अंजुला माहौर, मुख्य विकास अधिकारी डा पीएन दीक्षित, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 अशोक चैहान व संस्था के चेयरमैन डा पीपी सिंह ने धनवंतरी भगवान की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर व द्वीप प्रज्जवलित कर किया तथा डा मेघा अग्रवाल द्वारा धनवंतरी वंदना की गई। कार्यक्रम में योग एवं ध्यान के साथ जनकल्याण के आरोग्य के लिए हवन पूजन किया गया। संस्था के चेयरमैन डा पीपी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के हवन से उत्पन्न धूम वातावरण में उपस्थित हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट कर वायु को शुद्धता प्रदान करता है। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा वीपी सुशील, डा प्रिन्सी पवार तथा संस्था केे शिक्षकगण डा सरोज गौतम, डा भानू टांक, डा अक्षया, डा अभिषेक सिंह, डा मनोरमा आदि अन्य चिकित्सकों ने आयुर्वेद के विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में संस्था के छात्र/छात्राओं द्वारा पंचकर्म, रसशास्त्र, द्रव्यगुण, संहिता सिद्धान्त, स्वस्थवृत आदि विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसकी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने काफी सराहना की। विधायिका श्रीमती अंजुला माहौर ने कहा कि आने वाला समय आने वाला स्वर्णिम समय है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी आयुर्वेद को जन जन तक पहँुचाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। डा पीएन दीक्षित ने कहा कि हमें दिनचर्या, ऋतुचर्या व आहार विहार का पालन कर अपने जीवन को चलाना है। डा अशोक चौहान ने कहा कि आयुर्वेद मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि पशुओं और कृषि के लिए भी कार्य कर रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी चिकित्सक एवं छात्र/छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन डा0 पी0पी0 सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों, शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 नरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page