नई दिल्ली 20 सितंबर । साइबर ठग लगातार नए तरीके खोजते रहते हैं, जिससे लोगों के बैंक खाते को निशाना बनाया जा सके। गृह मंत्रालय की एजेंसी Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) हैंडल ‘साइबर दोस्त’ पर एक चेतावनी पोस्ट शेयर की है। इसमें बताया गया है कि साइबर ठग फेक Google Review Jobs का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
कैसे होती है ठगी?
साइबर दोस्त के अनुसार, ठग अक्सर वर्क फ्रॉम होम या पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर लोगों को आकर्षित करते हैं। इसके लिए वे पहले छोटी रकम भेजकर भरोसा जीतते हैं। इसके बाद Telegram या WhatsApp ग्रुप में जोड़ने के लिए लिंक भेजते हैं और लोगों को उच्च रिटर्न का लालच देकर निवेश करने को कहते हैं। एक बार जब निवेश हो जाता है, तो ठग लगातार और पैसे मांगते हैं। इस प्रक्रिया में फर्जी वर्चुअल वॉलेट का इस्तेमाल कर वे अमाउंट दिखाते हैं, जिससे लोग फंस जाते हैं।
साइबर ठगों से बचने के लिए जरूरी टिप्स
- अनजान नंबर से आने वाले किसी भी मैसेज या ऑफर पर बिना जांचे विश्वास न करें।
- किसी भी जॉब या निवेश का फैसला करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।
- किसी फेक लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि इससे आपके फोन में खतरनाक ऐप या मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है।
- अपने बैंक डिटेल्स और OTP सुरक्षित रखें और किसी को साझा न करें।
- साइबर दोस्त ने कहा कि ऐसे लालच वाले ऑफर अक्सर फर्जी होते हैं और इनसे बचने के लिए सतर्क रहना सबसे जरूरी है।