हाथरस 20 सितंबर । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सषुमा यादव के निर्देशन में गृहविज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 01 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है “Eat Right for Better Life”। इस श्रृंखला के अंतर्गत आज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों को समूह A, B, C, D और E में बांटा गया।
परिणाम
- प्रथम स्थान: समूह E (चारू त्रि गणु, दीक्षा अग्निहोत्री, विधि और प्रगति उपाध्याय, एम.ए. तृतीय सेमेस्टर)
- द्वितीय स्थान: समूह D (वशैनवी, हिमानी, बी.ए. पंचम सेमेस्टर और गायत्री, सौम्या, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
- तृतीय स्थान: समूह A (वन्दना, डॉली, सपना, गनु गुप्ता और राधा लवानिया, बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
प्राचार्या प्रो. सषुमा यादव ने प्रतिभागियों की सराहना की और विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल ज्ञानवर्धन होता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कार्यक्रम में गृहविज्ञान विभाग की सभी छात्राएँ और विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।