हाथरस 20 सितंबर । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा सेवा समर्पण सप्ताह के अंतर्गत आज बागला जिला अस्पताल, हाथरस में विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रुप की सदस्याओं एवं निकटस्थ सहयोगियों एवं स्वयंसेवीयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह शिविर मानवीय सेवा और सामाजिक दायित्व का सशक्त संदेश लेकर आया। कार्यक्रम में ब्लड बैंक के जिला प्रभारी श्री अरुण कुमार सूर्या , डॉ आर बी दुबे, रिचा , कमलेश, विशाल सिमरन, पवन का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने रक्तदान को जीवनदायिनी परंपरा बताते हुए सभी को नियमित रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान- महादान है यह न केवल एक मानव जीवन को बचाने का पुण्य कार्य है, बल्कि यह हमारी संवेदनशीलता और समाज के प्रति कर्तव्य का प्रतीक भी है। सेवा समर्पण सप्ताह के इस आयोजन ने साबित किया है कि सामूहिक प्रयास से हम बड़े बदलाव ला सकते हैं। मैं सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। कार्यक्रम में अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय, स्पेशल कमेटी मेंबर अशोक कुमार गोराई वाले, वाइस प्रेसीडेंट गुंजन दीक्षित, चार्टर प्रेसीडेंट मंजू लता वार्ष्णेय सचिव मीनाक्षी शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष इंदु शर्मा, महिमा शर्मा सहित सभी सदस्याएँ एवं रक्तदाताओं की सक्रिय भागीदारी रही। ग्रुप की इस सेवा भावना की सभी ने सराहना की और संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।