बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य पिताजी श्री रमेश चंद जी अग्रवाल मेंडू वाले (लोहे वालों) का स्वर्गवास दिनांक 18 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को हो गया है, जिनकी उठावनी (महिला एवं पुरुष) दिनांक 21 सितंबर 2025 दिन रविवार को सांय 3 बजे से 4 बजे तक शहर के आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन पर होगी। हमारा हाथरस श्री रमेश चंद जी अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार :
- श्रीमती चंदों देवी (पत्नी),
- मनोज कुमार – राखी, मुकेश कुमार – रानी, प्रदीप कुमार – डिंपी (पुत्र – पुत्रवधू),
- राजकुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार, जितेश कुमार (भतीजेगण),
- रचित – मेघा, शुभम – श्रुति (पौत्र – पौत्र वधू),
- लकी, अंशुल, शिवम, नमन, कृष्णा (पौत्र गण),
- मेघा, नीरज, मधु, पुनीत, मनीषा, विनय (पुत्री – दामाद) एवं समस्त मेंडू वाला लोहे वाला परिवार हाथरस।