हाथरस 20 सितंबर । श्री अग्रवाल सभा द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 5149वां श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा दिनांक 22 सितंबर, सोमवार को प्रातः 10 बजे से अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट, हाथरस पर हवन, पूजन एवं ध्वजारोहण के उपरांत सायं 4 बजे से श्री अंगूमल धर्मशाला, सादाबाद गेट, हाथरस से प्रारंभ होकर चूना वाला डंडा, सब्जी मंडी, नयागंज, मोती बाजार, लोहट बाजार, रूई की मंडी, नाजिहाई बाजार, घंटाघर, बुर्ज वाला कुआं, घास मंडी, स्टेट बैंक रोड, गांधी चौक, घास मंडी से चिंताहरण रोड, मोहनगंज, बेनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, सासनी गेट, गुड़हाई बाजार, पसरटटा बाजार से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर शोभायात्रा का समापन होगा। शहर के प्रमुख बाजारों को 18 तोरण द्वार एवं विद्युत लाइटों द्वारा भव्य रूप से सजाया जाएगा। महाराजा श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा के व्यवस्थापक राकेश बंसल हींग वाले एवं शरद अग्रवाल डिब्बा वालों ने बताया कि इस बार महाराजा श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा में बाहर से आए हुए बैंड एवं 20 से अधिक भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी, जो शोभायात्रा को भव्य एवं विशाल रूप प्रदान करेंगी।
इसी क्रम में मेला महोत्सव के व्यवस्थापक दिनेश चंद्र सेकसरिया एवं शरद अग्रवाल डिब्बा वालों द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय मेला महोत्सव 24 व 25 सितंबर को सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल, आगरा रोड, हाथरस पर आयोजित होगा, जिसमें अग्र बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव में श्री अग्रवाल सभा की वार्षिक पत्रिका अग्रकुल दर्पण का भव्य रूप से विमोचन किया जाएगा। इसी के साथ अग्र चिकित्सक, अग्र शिक्षक, अग्र उद्योगपति, अग्रकुल गौरव, अग्रकुल भूषण, अग्र वृद्ध माता-पिता सम्मान, राजकुमार एवं नागकन्या सम्मान, मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। मेला महोत्सव में पहुंचने हेतु निशुल्क वाहन सेवा दोपहर 2:30 बजे से श्री रामचंद्र अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, चावर गेट, हाथरस से तथा बैंक ऑफ़ इंडिया, वसंत बाग, थाना हाथरस गेट के सामने, अलीगढ़ रोड से आवागमन हेतु उपलब्ध रहेगी।
जयंती शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव की व्यवस्था हेतु सभा के महामंत्री विनोद अग्रवाल (एडवोकेट), कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल (किराने वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल (सर्राफ), उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल (हींग वाले), संयुक्त मंत्री रामकुमार (फॉल वाले), मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल (दाल वाले), वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप पोद्दार, अशोक अग्रवाल (बीड़ी वाले), राजेश तायल, मुकेश गर्ग (गोटा वाले), संजय टालीवाल, अजय अग्रवाल (घी वाले), राहुल अग्रवाल, जलज अग्रवाल आदि अग्रवाल बंधु व्यवस्था में लगे हुए हैं। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज की प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।