हाथरस 20 सितंबर । दिनांक 23 से 25 सितंबर, 2025 को अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर (अंडर-19) बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता से पूर्व जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा आज जिला स्तरीय चयन/ट्रायल आयोजित किया गया। यह ट्रायल प्रभुकुल बैडमिंटन एकेडमी, हाथरस में उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव के निर्देशन में नकुल सिंघल और पुनीत कुमार द्वारा लिया गया। चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंडलीय चयन/ट्रायल के लिए भेजा जाएगा, जो दिनांक 21.09.2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा।
चयनित खिलाड़ी
- बालक वर्ग: प्रभात, प्रवल मोहित, तजस
- बालिका वर्ग: मानवी, साक्षी सिंह, दिशिता अग्रवाल, मोना
उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें मंडलीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।