हाथरस 20 सितंबर । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मीशो ऐप का फर्जी कस्टमर केयर बनाकर यूपीआई के माध्यम से साइबर फ्रॉड करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कुल 49,500 रुपये नगद बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 सितंबर को वादी रजत ने लिखित तहरीर दी कि उन्होंने मीशो ऐप से शॉपिंग की थी। जब उन्होंने डिलीवरी कैंसिल कराने के लिए गूगल पर मीशो कस्टमर केयर का नंबर डायल किया, तो दूसरी ओर से बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को मीशो एजेंट बताकर 71342 रुपये का फ्रॉड किया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई का निर्देश दिया।
पुलिस टीम द्वारा संकलित साक्ष्यों और तकनीकी इंटेलिजेंस के आधार पर आज बिहार प्रदेश के पांडेय टोला, मौहम्मदपुर निवासी मनीष पुत्र व्यास पांडेय (वर्तमान पता : गोपालनगर, थाना नजफरगढ़, दिल्ली) एवं दिल्ली के थाना राजौरी गार्डन निवासी हिमांशु पुत्र बबलू को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।