हाथरस 20 सितंबर । थाना मुरसान पुलिस ने युवती को छलपूर्वक अपने साथ रखने और दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 सितंबर 2025 को वादिया ने थाना मुरसान में लिखित तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री 20 जून 2024 को अपने पुत्र के साथ कहीं चली गई थी और काफी तलाश के बावजूद नहीं मिली। कुछ दिन पूर्व युवती ने अपने पिता को फोन कर जानकारी दी कि अभियुक्त आकाश पुत्र शकूर अहमद ने अपने आधार कार्ड में नाम बदलकर उसे बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में रखा और जबरदस्ती पत्नी बनाकर रखा है। इस मामले में उसका भाई नौशाद भी साथ दे रहा है। वादिया की तहरीर के आधार पर थाना मुरसान में धारा 417/344/465/468/506/376 डी भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपह्रता की सकुशल बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मुरसान को निर्देशित किया।
मुखबिर की सूचना पर थाना मुरसान पुलिस ने आज राया कट के पास से दो अभियुक्तों नौशाद पुत्र शकूर अहमद निवासी किंदौली थाना हाथरस गेट एवं शानू पुत्र शमसुद्दीन निवासी औरंगाबाद थाना सदर बाजार, जनपद मथुराको गिरफ्तार किया। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास जारी है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।