
हाथरस 19 सितंबर । हर साल की भांति इस साल भी शहर में राम बारात का आयोजन किया गया। इस साल राम बरात को खासी भव्यता प्रदान की गई। दो दर्जन झांकियों और पांच बैंड के साथ निकाली गई। राम बारात में कई आकर्षक झांकियों ने प्रस्तुतियां दी। शुक्रवार की शाम सीता जी को ब्याने भगवान श्रीराम ने हनुमान गली स्थित मंदिर से मुरसान गेट सेवा समिति द्वारा तैयार की गई। जनकपुरी के लिए घोड़ों पर सवार होकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुधन निकल पड़े हैं । शहर के कई बाजारों से होकर गुजरी इस राम बरात का जगह जगह स्वागत हुआ। दर्जनों जगह छतों से पुष्प वर्षा की गई तो, तमाम जगह मिष्ठान आदि का वितरण किया गया।


इस साल राम बारात को खासी भव्यता प्रदान की गई। शुक्रवार की शाम सीता जी को ब्याहने भगवान श्रीराम हनुमान गली स्थित मंदिर से घंटाघर पर भव्य जनकपुरी गए। यहां घोड़ों पर सवार होकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुधन जनकपुरी को चले। शहर के कई बाजारों से होकर गुजरी इस राम बारात का जगह-जगह स्वागत हुआ। लोगों ने छतों से पुष्प वर्षा की गई, तो तमाम जगह मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। जगह-जगह भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई।राम बारात की शुरुआत शहर की हनुमान गली में पूजा अर्चना से हुई। हनुमान गली से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई यह राम बारात घंटाघर पर सजाई गई जनकपुरी पर पहुंची।इस दौरान राम बारात में राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप घोड़े पर सवार थे। इसके अलावा राम बारात में भगवान गणेश, मां दुर्गा, शिव पार्वती सहित कई मनोहारी झांकियां भी शामिल थी। शहर के अलावा काफी दूर-दूर से आए बैंड भी भक्तिमय भजन और संगीत प्रस्तुत कर रहे थे। पूरा का पूरा वातावरण राम की भक्ति में डूबा हुआ था। राम बारात को लेकर शहर में भव्य सजावट भी की गई थी।

इस दौरान सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष रामबहादुर यादव उर्फ़ भोला पहलवान, रामलीला कमिटी के संयोजक डा अविन शर्मा, पवन गौतम, मुकेश गौतम, कैलाश चंद्र अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, देश दीपक, अमित यादव, विनय माहेश्वरी, योगेश धालीवाल, सिद्धार्थ भाटिया, सचिन माहेश्वरी, पंकज चौधरी, बलराम यादव, संजय चौधरी, कौशिक यादव, अर्पित यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।