हाथरस 17 सितम्बर । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1857 ने जिले में अपने संगठनात्मक विस्तार को और सुदृढ़ करते हुए ठाकुर नवीन प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष एवं नागेंद्र सिंह चौहान को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। इस निर्णय के बाद क्षत्रिय समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। समाज के लोगों और समर्थकों ने नवीन प्रताप सिंह को बधाई देते हुए संगठन के कार्यों में सहयोग और सक्रिय योगदान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का भव्य कार्यक्रम शहर के होटल जैक डोनाल्ड, अलीगढ़ रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन टिंकू सिंह राणा ने किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने संगठन के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश का सबसे पुराना संगठन है, जिसकी स्थापना 1857 में हुई थी। संगठन सदैव समाजहित और राष्ट्रहित में कार्य करता आया है। उन्होंने आगे कहा कि संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जिला स्तर पर नेतृत्व का सशक्त होना आवश्यक है, और इसी दिशा में यह नई नियुक्तियाँ की गई हैं।
जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर नवीन प्रताप सिंह ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं तन-मन-धन से संगठन की सेवा करूंगा। जो दायित्व मुझे दिया गया है, उस पर मैं पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरूंगा। संगठन को मजबूत करने और क्षत्रिय समाज को एकजुट करने में मैं अपना पूर्ण योगदान दूंगा। नवीन प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद क्षत्रिय समाज में अपार उत्साह देखा गया। समाज के विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों से लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख हसायन ठाकुर धर्मेंद्र पाल सिंह ‘पीलू भैया’, अनुज प्रताप सिंह (युवा प्रदेश अध्यक्ष), जिला अध्यक्ष अलीगढ़ ठाकुर प्रमोद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष वीरांगना अलीगढ़ मीरा सिंह जादौन, ठाकुर राम प्रताप सिंह, ठाकुर अनिल कुमार सिंह जादौन, प्रदीप कुमार सिंह, अमित ठाकुर, देवेंद्र सिंह तोमर, सोहन सिंह, मनोज चौहान, सुनील चौहान, जितेंद्र चौहान, सुवर्ण कुमार सिंह, योगेश गुड्डू ठाकुर, संजीव कुमार, नीरज कुमार सिंह, डॉ. शिवम सिंह, विनय प्रताप सिंह, योगेंद्र गहलोत, सुधीर कुमार सिंह एडवोकेट आदि शामिल रहे। इस नियुक्ति के बाद क्षत्रिय समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मानना है कि नवीन प्रताप सिंह के नेतृत्व में हाथरस जनपद में महासभा की गतिविधियाँ और अधिक सक्रिय होंगी तथा समाज में एकता और मजबूती आएगी।