सिकंदराराऊ 18 सितंबर । अगसौली क्षेत्र में 15 सितंबर सुबह करीब साढ़े सात बजे तेज रफ्तार कार ने पिता सहित चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में कार चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में अभियोग दर्ज किया गया है। घायलों में अश्वनी कुमार के पिता चेतन सिंह, उनके मित्र नीरज कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र, और दो अन्य व्यक्ति अनुज शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा व नीरज कुमार पुत्र पप्पू सिंह शामिल हैं। दुर्घटना के समय सभी अगसौली के कासगंज रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल साइड में खड़ी करके खड़े थे। तभी सिकंदराराऊ की तरफ से आ रही कार संख्या UP 81 CY-7244 ने उन्हें टक्कर मार दी। घायलों में चेतन सिंह और नीरज कुमार को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटना के सभी पहलुओं की गहन छानबीन कर रही है।