हाथरस 18 सितंबर । श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024–25 के दीक्षांत समारोह से पूर्व आयोजित दीक्षोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ निर्धारित किया गया था। इस अवसर पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
- प्रथम स्थान – कु. भूमिका (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, अंग्रेज़ी)
- द्वितीय स्थान – कु. मीनू कुमारी (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, अंग्रेज़ी) व कु. निक्की (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) संयुक्त रूप से
- तृतीय स्थान – कु. प्रीति (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
- सांत्वना पुरस्कार – कु. हिमानी (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, शिक्षाशास्त्र)
निर्णायक मंडल में प्रो. मंजू वर्मा, डॉ. मधु और डॉ. कुसुम लता शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. रश्मि एवं डॉ. शशि कुमारी द्वारा किया गया।