हाथरस 18 सितंबर । आज प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में 10वें आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयुर्वेद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जन-जागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर आगरा रोड होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इस रैली का नेतृत्व संस्था के चेयरमैन डा. पी.पी. सिंह एवं प्राचार्या डा. सरोज गौतम ने किया। रैली के दौरान डा. पी.पी. सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाना है, ताकि लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठा सकें। रैली में प्रमुख रूप से डा. नरेन्द्र कुमार सिंह, डा. भरत शर्मा, डा. निधि सचान, डा. बृजकिशोर, डा. जितेन्द्र शर्मा, डा. अनिल चौधरी, डा. भानू टाँक, डा. चेतन्य पी, डा. नितिन शर्मा, डा. रामकरन सैनी, डा. अक्षया, डा. बुद्धाश्री, डा. मनोरमा, डा. सोनम, डा. प्रियांशु जैन, डा. मानवेन्द्र, डा. प्रियंका एवं डा. नितिन चौधरी सहित लगभग 30 चिकित्सकों एवं 100 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।