सादाबाद 17 सितंबर । क्षेत्र की ग्राम पंचायत तामसी के मौजा बटपुरा में सरकारी खरंजा निर्माण कार्य को दबंगों ने रोक दिया। यह कार्य गांव में कीचड़ और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा था। दबंगों ने काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौज की और उन्हें धमकाया, जिसके बाद मजदूर काम छोड़कर भाग गए।
ठेकेदार ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, बटपुरा गांव में जहां जलभराव की अधिक समस्या रहती थी, वहां प्रधान ने खरंजा लगवाना शुरू किया था। कुछ दबंगों ने यह आरोप लगाते हुए काम का विरोध किया कि प्रधान उनकी निजी जमीन पर खरंजा बनवा रहे हैं। विरोध के दौरान, एक दबंग ने खरंजे के साथ लगी बाउंड्री को भी तोड़ना शुरू कर दिया। जब मजदूरों के साथ मारपीट की नौबत आई, तो वे डरकर काम छोड़कर भाग खड़े हुए। ग्राम प्रधान ने सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत कोतवाली के साथ-साथ सीओ सादाबाद अमित पाठक और एसडीएम मनीष चौधरी से भी की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में, बीडीओ सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है, उनके विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।