सिकंदराराऊ (हसायन) 17 सितंबर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौ पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी सुबोध जोशी ने किया और जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकीय परामर्श, टीबी जांच, बाल स्वास्थ्य देखभाल और आयुष्मान व आभा आईडी कार्ड वितरण जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। अपराहन 12 बजे उपस्थित जनसमूह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव उद्बोधन का प्रसारण किया गया और मिष्ठान वितरण भी किया गया। समारोह में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. साहब सिंह, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।