हाथरस 17 सितंबर । दाऊजी मेले में हरियाणवी सिंगर एंडी जाट को उनका चर्चित गीत “आरएलडी आई रे” गाने से रोकने का मामला तूल पकड़ गया है। भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता इस पर मुखर हो गए। इसी क्रम में एंडी जाट को दोबारा आमंत्रित किया गया है। आज रात को मेला पंडाल में होने वाले संगीत सम्मेलन में एंडी जाट प्रस्तुति देंगे। उनके साथ मशहूर सिंगर मासूम शर्मा भी मंच पर होंगे। खास बात यह है कि इस अवसर पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शामिल होने आ रहे हैं।
दो दिन पहले रोकी गई थी प्रस्तुति
14 सितंबर को दाऊजी मेले के पंजाबी दरबार कार्यक्रम में एंडी जाट ने कई गाने प्रस्तुत किए। जब उन्होंने चुनाव के दौरान लोकप्रिय हुआ गीत “आरएलडी आई रे” गाना शुरू किया तो कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा के पूर्व विस्तारक अंकित गौड़ ने उनकी प्रस्तुति रोक दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया।
प्रशासन की सक्रियता के बाद बदला कार्यक्रम स्थल
इस घटना के बाद रालोद नेताओं ने एंडी जाट को फिर से बुलाने का निर्णय लिया। पहले कार्यक्रम जाट समाज के शिविर में कराने की योजना बनी थी, लेकिन इसकी जानकारी पर प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं से चर्चा के बाद आखिरकार कार्यक्रम को मेला पंडाल में आयोजित करने का फैसला लिया गया।
रालोद नेताओं की प्रतिक्रिया
रालोद विधायक प्रदीप चौधरी गुड्डू और जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने बताया कि अब एंडी जाट मेला पंडाल में संगीत सम्मेलन में प्रस्तुति देंगे। इसमें बड़ी संख्या में रालोद समर्थक और जाट समाज के लोगों के जुटने की संभावना है।