Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 17 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनपद हाथरस में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं हाथरस प्रभारी डीपी भारती ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में सबसे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अपनी पत्नी शुचि माहेश्वरी संग रक्तदान किया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।

स्वास्थ्य शिविर और मोदी का लाइव संबोधन

रक्तदान शिविर के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने बागला जिला अस्पताल में लगे विशाल निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कर अवलोकन किया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना।

केक काटकर मनाया जन्मदिन

भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में 51 किलो का केक काटकर मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी डीपी भारती ने कहा कि “प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों से 2047 तक भारत निश्चित ही विकसित राष्ट्र बनेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियां

सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, विधायक अंजुला सिंह माहौर, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के अलावा धर्मेंद्र प्रताप सिंह पीलू भैया, पूनम पांडे, सतेंद्र सिंह, रामकुमार माहेश्वरी, राजेश सिंह गुड्डू, भीखम सिंह चौहान, रजत चौधरी, हरीश सेंगर, भूपेंद्र कौशिक, मोहित बघेल, दंबेश कुमार चक, आयुष अग्रवाल, अरविंद दिवाकर, राजकुमार जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page