हाथरस 16 सितंबर । 114वें लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज के पंडाल में आयोजित जिला स्तरीय प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व छायाकार पत्रकार सम्मेलन का उद्घाटन सांसद अनूप प्रधान, सदर विधायक अंजुला महौर, जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय, राजेश सिंह गुड्डू, वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र गुप्ता, सगीर अहमद, सीमा गिल, स्वतंत्र पत्रकार मीनू जैन और एंकर पराग गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती एवं गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
सांसद अनूप प्रधान ने कहा कि पत्रकार गरीब, दबे, कुचले, शोषित और वंचित लोगों की आवाज़ को अपनी लेखनी के माध्यम से प्रशासन एवं सरकार तक पहुँचाते हैं। वहीं, सदर विधायक अंजुला महौर ने कहा कि हाथरस में पत्रकारिता की अच्छी परंपरा है और यहाँ के पत्रकार सच की आवाज़ उठाते हैं। उन्होंने पत्रकार आयोग बनाने का आह्वान किया। जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा रामवीर उपाध्याय ने कहा कि मीडिया समाज का सबसे प्रभावशाली स्तम्भ है, जिसकी लेखनी से नई क्रांति आती है। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि कलम की ताकत देश को सही दिशा दिखाने में अहम भूमिका निभाती है। वरिष्ठ पत्रकार सीमा गिल ने पत्रकारों की वित्तीय समस्याओं और नए डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा की। स्वतंत्र पत्रकार मीनू जैन ने कहा कि सच्चाई की खबर हमें पत्रकारिता के माध्यम से ही मिलती है। एडीएम बसंत अग्रवाल ने मीडिया और प्रशासन के अच्छे तालमेल की सराहना की। वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता की आवश्यकता बेहद बढ़ गई है।
कार्यक्रम संयोजक राजकुमार वास्र्णेय ने सभी उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आदिल खान, सुनील कुमार हाथरसी, हरिनाम दास सांचा, रवि गौतम, नीरज वर्मा, अनिल कश्यप, पीसी शर्मा, संतोष त्रिवेदी, शम्भूनाथ पुरोहित, विष्णु नागर, मनोज वास्र्णेय, प्रशांत भारती, हिमांशु गुप्ता, महादेव शरण अटल, उमाशंकर जैन, मोनू, पुष्कर, शिवम गुप्ता, उमाकांत पुंढीर सहित जनपद भर के पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल आंधीवाल ने किया।