हाथरस 16 सितंबर । श्रीदाऊजी महाराज के पंडाल में सोमवार देर शाम आयोजित लाफ्टर शो ने दर्शकों को हँसी और मनोरंजन की भरपूर खुराक दी। कार्यक्रम में पंडाल में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी, प्रवेश के लिए जगह-जगह मारामारी भी देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, राजेश सिंह गुड्डू और बरेली के पूर्व विधायक पप्पू भरतोल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, बब्बी पंडित, सौरभ शर्मा, बंटी भैया और माधव गोयल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल आंधीवाल ने किया, जबकि वर्षा शर्मा ने अपने अनोखे अंदाज में एंकरिंग की।
कुछ हरियाणवी गायकों की प्रस्तुति के बाद गायक मनोज बघेल उर्फ राजा हिंदुस्तानी ने गायन प्रस्तुति शुरू की। उसके कुछ देर बाद मंच पर दो युवतियों को मंच पर खड़ा किया गया। जैसे ही युवतियों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी, पंडाल से दर्शकों ने उठना शुरू कर दिया। मंच पर हाथरस के कलाकार सोनू ठाकुर ने भी प्रस्तुति दी। हास्य प्रस्तुतियों की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेता राजा राना, पंकज मस्ताना और हास्य कवि मणि मधुकर मूसल द्वारा की गई। साथ ही कार्यक्रम निर्देशक सुधीर पचौरी, मार्गदर्शक बंटी भैया, कार्यक्रम अध्यक्ष संदीप शर्मा, संयोजक विकास भारद्वाज, स्वागतध्यक्ष सुग्रीव पंडित, सह संयोजक चाहत सिंघल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।