हाथरस 16 सितंबर । आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 को इस बार विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के द्वितीय संस्करण के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में देशभर से चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री के समक्ष विकसित भारत 2047 पर अपने विचार और दृष्टिकोण साझा करने का अवसर मिलेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यंग अचीवर्स से भी संवाद करने का मौका मिलेगा।
इस संबंध में जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि युवाओं की चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण के तहत विकसित भारत चैलेंज अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता माई भारत पोर्टल पर शुरू हो चुकी है, जिसमें 15 अक्टूबर 2025 तक जनपद के युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार चल रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 10,000 विजेताओं को माई भारत की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के एनएसएस, एनसीसी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई सहित विभिन्न कॉलेजों से भी समन्वय स्थापित किया गया है।