हाथरस (मुरसान) 15 सितंबर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान के एक चिकित्सक के द्वारा मुरसान क्षेत्र के चार लोगों के खिलाफ शिकायत करने के मामले में सोमवार को कस्बा के कई लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के सामने अपना पक्ष रखा है और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव उदयभान के रहने वाले रविंद्र सिंह ठेनुआ का कहना है कि 31 अक्तूबर की रात 9 बजे वह मुरसान से अपने गांव उदयभान जा रहे थे। मथुरा बरेली मार्ग टिमरली रेलवे फाटक के पास में एक युवक खून से लतपथ हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था। उसके पास दो चार व्यक्ति अन्य भी खड़े हुए थे। रविंद्र सिंह का कहना है कि जब उन्होंने उस घायल युवक से उसके परिजनों के बारे में बातचीत करके उन्हें सूचित कर दिया था। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी आ गए, उन्होंने पुलिसकर्मियों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा घायल को मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। आरोप है कि उस दौरान इमरजेंसी वार्ड में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। करीब आधे घंटे बाद एक चिकित्सक नशे की हालत में आए थे। इस दौरान युवक के प्राथमिक उपचार की जगह वह बेवजह बहस करने लग गए। रविंद्र सिंह का कहना है कि अस्पताल में इस दौरान चार पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन चिकित्सक के द्वारा उनके व तीन अन्य युवकों के ऊपर एक मरीज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है, जो कि सरासर झूठ है। चिकित्सक ने जिस युवक को मरीज बताया है वह रोजाना रात को शराब बाजी करने के लिए अस्पताल में आता है। जिसकी सच्चाई जानने के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जाए। रविद्र सिंह का कहना है कि चिकित्सक के द्वारा उनकी झूठी शिकायत कर उन्हें उनका उत्पीड़न किया गया है, उन्हें तरह की धमकी दी गई है।