हाथरस (मुरसान) 15 सितंबर । कस्बा मुरसान के एक मोहल्ले में घर के आगे खेल रहे एक बालक को पड़ोसी महिला ने पीट दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। रूबी निवासी मोहल्ला रंगरेजान ने बताया उसका बेटा हसीन सोमवार की शाम को घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने उसके बेटे के साथ में मारपीट कर दी। इसकी शिकायत जब महिला रूबी ने पड़ोसी महिला से की तो इस बात को लेकर पड़ोस की महिला आग बबूला हो गई और उसने रूबी से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। जिसमें रूबी व एक अन्य महिला घायल हो गई है।