हाथरस (मुरसान) 15 सितंबर । कस्बा मुरसान के मथुरा मार्ग रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को मिट्टी ले जाते हुए पकड़ा है। मुरसान क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अवैध खनन करने वाले लोगों पर आए दिन कार्रवाई की जा रही है। लेकिन खनन माफिया चोरी छिपे खनने करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ माफियाओं के इतने होसले बुलंद है कि वह दिन में ही धड़ल्ले से खनन करते हैं और अधिकारियों के आने सूचना पर भाग जाते हैं। 11 सितंबर को भी पुलिस ने गोपालपुर से एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध तरीके से मिट्टी ले जाते हुए पकड़ा था।