हाथरस 15 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल में देर शाम पंजाबी दरबार कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया। पंजाबी दरबार की शुरुआत पंजाबी गायक लव कुलार ने गोरी-गोरी छोरी से किया। इस दौरान उन्होंने झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में आदि हिंदी गाने भी सुनाए। पंजाबी गायक रोहित सरदाना, रूबा खान ने भी लोगों की तालियां बटोरी। मेले में पंजाबी गायक रोहित सरदाना ने अपनी गीतों से समां बांध दी। रूबा खान ने गाने के साथ साथ डांस से भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक लोग संगीतमय माहौल में झूमते रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचयात अध्यक्ष सीमा उपध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने किया। इस दौरान मुख्य मेला पंडाल में घुसने के लिए भीड़ में खूब मारामारी हुई। चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था के बीच खचाखच भरे पंडाल को व्यवस्थित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अंकित गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।
सिंगर एंडी जाट को मंच से उतारना पड़ा
रात करीब 12 बजे कलाकार एंडी जाट स्टेज पर गाना गाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपना पहला गाना ‘आरएलडी आई रे’ जैसे ही शुरू किया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। आयोजकों ने एंडी जाट को गाने से रोक दिया और मंच से जाने को कहा। मंच छोड़ने के पहले सिंगर ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
क्या है RLD आई रे गाना
बता दें कि हरियाणवी सिंगर एंडी जाट द्वारा गाया गया RLD आई रे गाना 2021 में रिलीज हुआ था और इस गाने को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में काफी पसंद किया था. साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान रालोद समर्थक इस गाने के जरिए ही प्रचार में जुटे हुए थे और आज भी रालोद के मंच से अक्सर यह गाना सुना जाता है.
सांड के घुसने से मच गई अफरातफरी
एंडी जाट को मंच से उतारे जाने के बाद जैसे ही कार्यक्रम फिर शुरू हुआ कि एक सांड घुस गया। एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई। आवारा सांड ने कई लोगों को उठाकर फेंक दिया. जिसमें कई लोगों के गंभीर चोटे भी आई हैं. मेले में मौजूद पुलिस सुरक्षा कर्मियों ने भी आवारा सांड को भागने का प्रयास किया. आवारा सांड ने दंगल की मिट्टी को भी खूब उड़ाया मनो जैसे दंगल में पहलवानों की कमी रह गई, जिसको आवारा सांड पूरी करने पहुंचा हो. वही इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने सांड को किसी तरह बाहर निकाला तब जाकर माहौल शांत हुआ। कार्यक्रम का आयोजन देर रात तक चला। दर्शक पंजाबी गीतों पर झूमते रहे।